जौनपुर,19 जून (हि.स.)। सिंगरामऊ थाना पुलिस व स्वाट टीम ने गुरुवार को चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ चार चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध असलहा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि यह शातिर बाइक चोर हैं। अब तक छह से अधिक बाइक चोरी की घटनाओं को ये अंजाम दे चुके हैं। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मल्लूपुर नहर पटरी के पास से बाइक चोरी करने वाले गिरोह से जुड़े कुछ शातिर चोर यहां आने वाले हैं।
टीम ने पुलिस बल के साथ घेराबंदी करके सभी अभियुक्त को मौके से दबोच लिया गया। उनकी निशान देही पर चोरी की चार मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन, चाकू और एक अवैध असलहा भी बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान इनकी पहचान कार्तिक उपाध्याय पुत्र अनिल उपाध्याय निवासी ग्राम रामपुर बदलापुर तथा शिवम उपाध्याय पुत्र अखिलेश उपाध्याय निवासी ग्राम अटौली थाना बदलापुर के रूप में हुई है। बाकी दो अन्य अभियुक्त सिगरामऊ थाना क्षेत्र के विकास गुप्ता पुत्र सदाबृज गुप्ता निवासी ग्राम भूला पुर और अनुराग दूबे पुत्र राजेश कुमार दुबे निवासी ग्राम पहितियापुर जनपद जौनपुर के रूप में हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव