चोरी की वारदात का पर्दाफाश: बोनगांव और बोरागांव से दो आरोपित गिरफ्तार

चोरी की वारदात का पर्दाफाश: बोनगांव और बोरागांव से दो आरोपित गिरफ्तार

गुवाहाटी, 27 मई (हि.स.)। बशिष्ठ पुलिस ने बोनगांव थाना क्षेत्र के तहत कालाहिकाश इलाके में तलाशी अभियान चलाया, जिसमें एक चोर को गिरफ्तार किया गया। आरोपि की पहचान ताहेर अली (40) के रूप में हुई है।

गिरफ्तार आरोपित से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक और तलाशी अभियान गरचुक थानाक्षेत्र के तहत पश्चिम बोरागांव (कोलबगान) इलाके में चलाया। इस दौरान पुलिस ने उसके एक सहयोगी रूपचंद अली (31) को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने मौके से एक रियलमी मोबाइल फोन, एक सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल हैंडसेट तथा अपराध के समय पहने गए कपड़े बरामद और जब्त किए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

administrator