चोरी की स्कूटी बरामद

चोरी की स्कूटी बरामद

गुवाहाटी, 15 मई (हि.स.)। गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपित्यों की निशानदेही पर चोरी की एक स्कूटी बरामद किया है।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार दो आरोपित नीताई सरकार और रूपम अली की निशानदेही पर बसिष्ठ पुलिस ने दिसपुर थाने के अंतर्गत हेंगराबारी एलपी स्कूल के पास जीबन कृष्णा पथ से एक मैरून रंग की होंडा एक्टिवा 6जी स्कूटी (एएस-0डीपी-6187) बरामद की है।

बरामद की गई स्कूटी 1 जनवरी को, फटासिल आमबारी थानांतर्गत सेगुनबारी से चुरायी गयी थी। पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपितों से रिमांड के दौरान सघन पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

administrator