पानीपत, 27 मई (हि.स.)। पानीपत पुलिस ने एक चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन दाेनों ने 22 चोरी की वारदात का खुलासा किया है। यह युवक नशे के आदी हैं और इसी के लिए चोरी करते थे।
उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने मंगलवार को में पत्रकार वार्ता में बताया कि इंस्पेक्टर विजय को सोमवार देर शाम गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के दो युवक एक स्पलेंडर बाइक लेकर सेक्टर 25 में हनुमान चौक के पास खड़े हैं। इस पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर दो युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दोनों की युवकों की पहचान रवि उर्फ दानेदार निवासी पूरेवाल कॉलोनी और शिवा उर्फ रसगुल्ला निवासी चुलकाना के रूप हुई। पुलिस ने उनके पास से चोरी की बाइक बरामद की। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
उप अधीक्षक वत्स ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर कई चोरी की वारदात
करना कबूल किया। पुलिस के अनुसार इन लोगों 28 मार्च की रात गंगाराम कॉलोनी में एक घर का ताला तोड़कर चोरी सहित थाना चांदनी बाग क्षेत्र में आठ, थाना तहसील कैंप में छह, थाना माडल में पांच व थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र में तीन चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा किया। इन सभी चोरी की वारदात का मामला संबंधित थाना में दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार सोमवार को भी वह बाइक लेकर अपने तीन अन्य साथियों के इंतजार में से खड़े थे। आरोपिताों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे नशा करने के आदी हैं। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो चोरी करते थे। पुलिस ने स्पलेंडर बाइक जब्त कर मंगलवार को दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया और आठ दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा