छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर की सीमा पर तुमरेल में मुठभेड़ शुरू, एक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर की सीमा पर तुमरेल में मुठभेड़ शुरू, एक नक्सली ढेर

सुकमा, 22 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर जिले की सीमा पर तुमरेल के जंगल में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू है। इसमें एक नक्सली मारा गया है, जो अब भी जारी है।

सुकमा के एडिशनल एसपी उमेश गुप्ता ने बताया कि सुकमा डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा की संयुक्त पुलिस पार्टी इलाके की सर्चिंग पर निकली थी, तभी जंगल में छिपे बाैखलाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। आज सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। जवानों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर रखा है। जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया। दोनों ओर से रूक-रूककर फायरिंग जारी है, माना जा रहा है कि इसमें और भी नक्सली मारे गए हैं।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे