शोणितपुर (असम), 17 मई (हि.स.)। शोणितपुर जिला के जमुगुड़ीहाट इलाके से पुलिस ने छह चोरों को चोरी करते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । पुलिस ने शनिवार को बताया कि जिया भराली नदी के ऊपर बने साकिया घाट पुल पर विद्युत की तार चोरी करते समय पुलिस ने गुप्त सूचना की मदद से छह चोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार चोरों की पहचान अब्दुल हुसैन, फैजल हक, नुरुल हक, अबू बकर सिद्दीक, जाकिर हुसैन और जहीरूद्दीन के रूप में की गई है। गिरफ्तार सभी चोर पांच माइल गांव के रहने वाले हैं। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी