– दस्तावेज समय पर नहीं दिए तो छिन सकता है अधिकार
– समाज कल्याण विभाग ने चेताया- 27 मई अंतिम मौका वरना संस्थान होंगे जिम्मेदार
मीरजापुर, 26 मई (हि.स.)। अगर आपके संस्थान में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अनुसूचित जाति या जनजाति वर्ग से आते हैं और छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर चुके हैं तो सावधान हो जाइए! समाज कल्याण विभाग ने चेतावनी जारी की है कि कुल 437 छात्रों का छात्रवृत्ति डेटा ‘सस्पेक्ट’ लिस्ट में दर्ज किया गया है, जिसे या तो सत्यापित किया जाना है या रिजेक्ट।
शैक्षणिक सत्र 2024-25 की छात्रवृत्ति योजना के तहत यह तीसरा चरण है और यह आखिरी मौका है। सभी इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, बीएड, डीएलएड आदि संस्थानों के नोडल अधिकारी अपनी लॉगिन आईडी से इस सूची को डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या करना है?
सस्पेक्ट छात्र-छात्राओं के आवेदन-पत्र व प्रमाणपत्रों की हार्डकॉपी तैयार करें। यह दस्तावेज 27 मई 2025 तक समाज कल्याण कार्यालय, विकास भवन, मीरजापुर में जमा करने होंगे।
चेतावनी के साथ मौका भी
समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सिंह ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि के बाद कोई भी फाइल स्वीकार नहीं की जाएगी। अगर छात्रों की छात्रवृत्ति अटकती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संस्थान पर डाली जाएगी। ऐसे में समय रहते जिम्मेदारी निभाएं वरना छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा