छापेमारी में मिला अवैध खनन, दो पोकलैंड मशीनाें से चार ड्रम डीजल सीज

छापेमारी में मिला अवैध खनन, दो पोकलैंड मशीनाें से चार ड्रम डीजल सीज

-अवैध खनन व परिवहन पर तेरह वाहनों से लाखों रुपये का वसूला गया जुर्माना

हमीरपुर, 31 मई (हि.स.)। शनिवार को अवैध खनन और परिवहन करने वाले वाहनों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला स्तरीय टास्कफोर्स की संयुक्त टीम ने एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी कर दो पोकलैंड मशीनें सीज कर दी है। छापेमारी में साढ़े चार घनमीटर मौरंग का अवैध खनन किए जाने पर खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की है।

खनन अधिकारी विकास परमार ने बताया कि कुरारा क्षेत्र के बेरी में छापेमारी की जांच की गई है। जिसमें कुलदीप सिंह व नीरज सिंह ने साढ़े चार हजार से अधिक घनमीटर मौरंग का अवैध खनन किया है। मौके से दो पोकलैंड मशीन, एक ट्रैक्टर, चार ड्रम डीजल, चार खाली ड्रम, कब्जे मे लेकर पुलिस के हवाले किया गया है। बताया कि संयुक्त टीम ने तेरह वाहनों का अवैध खनन व परिवहन पर छह लाख पचास हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा सहजना में अवैध मौरंग से भरी दो ट्रैक्टर ट्रालियां सीज कर कुछेछा पुलिस चौकी के हवाले की गई है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

administrator