छिंदवाड़ा: पेड़ पर फंदे से लटका मिला प्रेमी युगल, नोट में लिखा- मर्जी से उठाया कदम

छिंदवाड़ा: पेड़ पर फंदे से लटका मिला प्रेमी युगल, नोट में लिखा- मर्जी से उठाया कदम

छिंदवाड़ा, 22 मई (हि.स.)। छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक प्रेमी युगल के शव पेड़ पर लटके मिले। दोनों एक ही रस्सी पर झूल रहे थे। उनके पास से सुसाइड नाेट भी मिला है, जिसमें मर्जी से कदम उठाने की बात लिखी है। बताया गया कि दोनों अपने पति-पत्नि को छोड़कर लिव-इन में रह रहे थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जुन्नारदेव थाना प्रभारी राकेश बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक हरि प्रसाद (35) पुत्र पुरुषोत्तम, निवासी जुन्नारदेव और महिला लीला कुमरे (35), निवासी जुन्नारदेव, दोनों पहले से शादीशुदा थे और अपने-अपने जीवनसाथियों से अलग रह रहे थे। दोनों पिछले तीन माह से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। गुरुवार सुबह दाेनाें के शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले। सूचना मिलने पर उप निरीक्षक मगलेश्वर सिंह परिहार, उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे एवं रमन पंन्द्रे मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस द्वारा घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें लिखा है- हम यह काम अपनी मर्जी से कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और दोनों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे