मुरादाबाद, 15 जून (हि.स.)। थाना कटघर पुलिस ने रविवार को मारपीट और छेड़खानी के मामले में न्यायालय के आदेश पर तीन नामजद सहित आठ आरोपिताें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थाना कटघर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली महिला ने न्यायालय में दर्ज कराए वाद में आरोप लगाए थे कि बीती 30 मई को उनके पड़ोस में रहने वाले शानिब ने थाना मूंढापांडे क्षेत्र निवासी अपने बहनोई यूनुस के साथ मिलकर उनके साथ छेड़खानी और अश्लील हरकतें की थी। इस घटना की शिकायत जब उसने थाना पुलिस से की तो आरोपित गुस्सा गए। इसके बाद आरोपित शानिब ने अपनी पत्नी नसरीन, बहनोई यूनुस और अन्य चार-पांच अज्ञात लोगों के साथ उनके घर पर लाठी डंडों से हमला कर दिया था।
इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपित शानिब, नसरीन, यूनुस के साथ पांच अज्ञात आरोपितों के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट समेत गंभीर धाराओं में रविवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
————-
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल
