पौड़ी गढ़वाल, 20 मई (हि.स.)। कल्जीखाल ब्लाक के पिपला टेका व बौंसाल मोटरमार्ग पर घटिया डामरीकरण का आरोप लगाते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने डीएम को ज्ञापन दिया है। मिचोड़ा के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विवेक नेगी व पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अनिल नेगी ने डीएम को ज्ञापन देकर बताया कि इन दिनों बौसाल-मुंडनेश्वर कल्जीखाल व पिपला टेका मोटरमार्ग में घटिया डामरीकरण का काम किया जा रहा है।
कहा कि डामरीकरण के दौरान पैदल मार्ग व पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त कर दिए है। साथ ही स्कवर भी नहीं खोले गए है। इसके साथ ही मुख्य गधेरे से पुलिया नहीं बनाई गई है। आरोप लगाया कि डामरीकरण अभी से उखड़ने लगा है जबकि अभी डामरीकरण का काम पूरा भी नहीं हुआ है। उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की है। कहा कि मामले में उचित कार्रवाई नहीं होने पर 26 मई को जिला मुख्यालय में ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह