
जबलपुर, 26 मई (हि.स.) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का सोमवार को सपत्नीक भारतीय वायुसेना के विमान से सुबह 10.59 बजे डुमना एयरपोर्ट आगमन हुआ। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री तथा वेटिंग इन मिनिस्टर राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, ने उनकी आगवानी की। उपराष्ट्रपति धनखड़ डुमना एअरपोर्ट पर कुछ देर रुकने बाद सुबह 11.19 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर से नरसिंहपुर के लिए रवाना हुए।
इस अवसर पर विधायक सुशील तिवारी इंदु, संतोष बरकडे, जिला भाजपा अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, ग्रामीण अध्यक्ष राज कुमार पटेल, निगमाध्यक्ष रिकुंज विज, पंकज दुबे, पूर्व मंत्री अंचल सोनकर सहित अन्य गणमान्य नागरिक,डीआईजी अतुल सिंह, सेना के वरिष्ठ अधिकारी, कलेक्टर दीपक सक्सेना व पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक