जबलपुर : पूर्व पार्षद ने भेजा वर्तमान पार्षद को एक करोड़ की मानहानि का नोटिस.. लगाए गंभीर आरोप

जबलपुर : पूर्व पार्षद ने भेजा वर्तमान पार्षद को एक करोड़ की मानहानि का नोटिस.. लगाए गंभीर आरोप

जबलपुर, 26 मई (हि.स.)। पूर्व पार्षद एवं वर्तमान में नगर निगम में सांसद प्रतिनिधि ताहिर अली ने वर्तमान पार्षद शफीक हीरा के ऊपर छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए एक करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा है। आज एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर पूर्व पार्षद ताहिर अली ने अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को निराधार बताया। ताहिर अली ने आरोप लगाते हुए बताया कि जबलपुर जिले के कई थानों में संगीन धाराओं में आरोपी वर्तमान पार्षद शफीक हीरा जो की षड्यंत्रकारी एवं भू माफिया भी है के द्वारा पं. मोतीलाल नेहरू वार्ड के गाजीनगर क्षेत्र में जुआ सट्टा शराब के अवैध कारोबारियो को संरक्षण दिया जा रहा था। मेरे द्वारा उसके इस अवैध कारोबार का डटकर विरोध किया तो उसने 2018 में लेमा गार्डन आवास योजना के नाम पर 40 हजार रुपये लेने का फर्जी आरोप लगाते हुए मुझे बदनाम करने की कोशिश की ताकि वह क्षेत्र में अवैध कारोबार पूरी तरह से चले और वह अवैध कमाई कर सके, जिससे पूर्व विधानसभा बदनाम हो जाए।

ताहिर अली के अनुसार शफीक हीरा गाजी नगर के गरीब लोगों को मजबूर करके लेमा गार्डन आवास योजना मामले में झूठी शिकायतें दिलवाने एवं फिर उसे धन बल के दम पर मीडिया सोशल मीडिया में फैलाकर मेरे खिलाफ माहौल बनाने की गंदी साजिश कर रहा है। उसका पहला मकसद क्षेत्र को अपराध का गढ़ बनाकर वहां का डॉन बनना व छत्रप हासिल करना है। सांसद प्रतिनिधि ताहिर अली ने बताया की पार्षद शफीक हीरा को मेरे खिलाफ झूठा विद्वेष फैलाने और छवि खराब करने के चलते एक करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा है इसके बाद उसके खिलाफ न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया जाएगा।

वही पूर्व पार्षद ताहिर अली की पत्रकार वार्ता की जानकारी शफीक हीरा को लगते ही उसने बड़ी संख्या में पीड़ितों और अपने समर्थकों को होटल के बाहर भेज दिया जिन्होंने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि मुझे मेरा पैसा वापस दिलाया जाए। लोगों का प्रदर्शन देखकर मौके पर ओमती थाने की पुलिस पहुंच गई जिन्होंने लोगों को समझने का प्रयास किया।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

administrator