जबलपुर, 22 मई (हि.स.)। ढ़ीमरखेड़ा के ग्राम कोसमघाट में एक मादा हाथी के मृत मिलने से दहशत फैल गयी। इस मादा हाथी की मौत सभी के लिए रहस्यी बनी हुई है। इसके बाद स्थानीय वन विभाग व प्रशासन ने जबलपुर नानाजी देशमुख वेटरनरी युनिवर्सिटी से संपर्क साधा और फारेंसिंक जांच के लिए चिकित्सकों की टीम से सम्पर्क किया। जिसके बाद 5 सदस्यीय चिकित्सकीय दल ने मौके पर पहुंची जिसने मादा हाथी का वहीं पोस्ट मार्टम किया और फारेंसिक जांच के लिए सेंपल को सागर फारेंसिक जांच लैब भी भेजा गया है। डॉक्टरों की टीम में डॉ.अमोल रोकड़े डॉ.अनूप वैश्य डॉ. रवि सोनी डॉ. निधि राजपूत एवं डॉक्टर हिमांशु जायसवाल शामिल थे।
हाथी की मालिक टीकमगढ़ की महिला बताई जा रही है। जिसे पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है। वहीं डॉक्टरों की टीम के अनुसार पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हाथी की मौत का खुलासा होगा। जंगल से भटकर आए हाथियों को लेकर वन विभाग खासी सतर्कता बरत रहा है। शहडोल में हुई घटना के बाद तो सतत निकरानी रखी जा रही है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक
