जमा दो में ओवरऑल मैरिट लिस्ट भी जारी, तीनों संकायों से 75 विद्यर्थियों को मिली जगह

जमा दो में ओवरऑल मैरिट लिस्ट भी जारी, तीनों संकायों से 75 विद्यर्थियों को मिली जगह

धर्मशाला, 17 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शनिवार को घोषित जमा दो के तीनों संकायों की टॉप टेन के साथ-साथ ओवरऑल मैरिट लिस्ट भी जारी की गई। जिसमें तीनों ही स्ट्रीम के टॉप-10 में रहने वाले छात्रों को अंकों के आधार पर टॉपर लिस्ट में रखा गया है। जिसमें सभी स्ट्रीम से कुल 75 छात्रों को स्थान मिल पाया है। जबकि तीनों ही स्ट्रीम में आर्टस 61, सांईस 48 व कॉमर्स 21 को मिलाकर 130 छात्र मेधावी टॉप-10 में शामिल रहे।

ओवरऑल में कुल 75 में से 61 स्थानों पर छात्राओं, जबकि मात्र 14 ही स्थानों पर छात्र शामिल हो पाए हैं। हालांकि ओवरऑल मैरिट लिस्ट को लेकर कई तरह के सवाल भी उठाए जा रहे हैं। जिसमें अपने-अपने संकाय में टॉप-10 में रहने वाले छात्रों को भी दूसरे संकाय के साथ अप्रत्याशित प्रतिस्पर्धा में खड़ा कर दिया गया है। जिसके चलते तीनों स्ट्रीम में कुल 130 छात्रों में से 75 ओवरऑल में शामिल हैं, जबकि 55 छात्र बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं ओवरऑल में कई छात्रों की पॉजिशन में भी बड़ा बदलाव हो रहा है।

हालांकि इस बारे में स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेज़र विशाल शर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि आंकलन के लिए ओवरऑल लिस्ट बनाई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

administrator