जम्मू-कश्मीर के सचिन ने प्रदेश का नाम किया रोशन, विजुअल आर्ट में मिली राष्ट्रीय छात्रवृत्ति

जम्मू-कश्मीर के सचिन ने प्रदेश का नाम किया रोशन, विजुअल आर्ट में मिली राष्ट्रीय छात्रवृत्ति

जम्मू, 30 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के उभरते हुए प्रतिभाशाली कलाकार सचिन कुमार ने विजुअल आर्ट श्रेणी में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रतिष्ठित राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया है। यह छात्रवृत्ति उन्हें दो वर्षों के लिए प्रदान की गई है। सचिन कुमार, इंस्टीट्यूट ऑफ म्यूज़िक एंड फाइन आर्ट्स, जम्मू विश्वविद्यालय से एप्लाइड आर्ट में स्नातक हैं। इस वर्ष विजुअल आर्ट्स श्रेणी में जम्मू-कश्मीर से एकमात्र चयनित छात्र होने का गौरव उन्हें प्राप्त हुआ है। उनके कला-सफर को आकार देने में राकेश शर्मा (विभागाध्यक्ष, फाइन आर्ट्स) और डॉ. अमरजीत सिंह (सहायक प्रोफेसर) का मार्गदर्शन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा है।

सचिन ने अब तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कला कार्यशालाओं और प्रदर्शनियों में भाग लिया है जहां उनके कार्यों को खूब सराहा गया है। उनकी कला में नवाचार और अनुशासन की झलक उनके समर्पण को दर्शाती है। उनके कार्य न केवल उनके लिए बल्कि जम्मू-कश्मीर के उभरते कलाकारों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत हैं। डॉ. अमरजीत सिंह ने सचिन की सफलता का श्रेय उनके माता-पिता द्वारा दिए गए मूल्यों और प्रोत्साहन को देते हुए कहा कि यह उपलब्धि संस्थान और प्रदेश दोनों के लिए गर्व का विषय है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

administrator