जम्मू सांबा कठुआ राजौरी और पुंछ जिले के सभी शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक रहेंगे बंद

जम्मू सांबा कठुआ राजौरी और पुंछ जिले के सभी शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक रहेंगे बंद

कठुआ 12 मई (हि.स.)। संघर्ष विराम के बाद जम्मू संभाग के सभी जिलों में हालात सामान्य हो चुके हैं। जम्मू संभाग में स्थिति की समीक्षा करने के बाद शिक्षा विभाग ने गैर सीमावर्ती जिलों के शैक्षणिक संस्थाओं को फिर से खोलने का फैसला किया है। लेकिन सीमावर्ती जिलों में शैक्षणिक संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

जिसमें जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिले के सभी शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे। पिछले एक सप्ताह से भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जम्मू संभाग के सभी निजी एवं सरकारी शैक्षणिक संस्थान को बंद करने का आदेश दिया गया था। जिसके बाद 10 मई को संघर्ष विराम के बाद तमाम जिलों में हालात सामान्य हो गए। वही जम्मू कश्मीर सरकार ने स्थिति का जायजा लेने के बाद जम्मू संभाग के बॉर्डर जिलों के शैक्षणिक संस्थाओं को अगले आदेश तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं जबकि अन्य जिलों में शैक्षणिक संस्थान 13 मई से खोल दिए गए हैं।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

administrator