जयपुर पुलिस कमिश्नर अब 23 मई को झोटवाडा थाने में करेंगे जनसुनवाई

जयपुर पुलिस कमिश्नर अब 23 मई को झोटवाडा थाने में करेंगे जनसुनवाई

जयपुर, 21 मई (हि.स.)। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने जनसुनवाई में आंशिक संशोधन करते हुये 29 मई की जगह अब 23 मई (शुक्रवार) को शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक पुलिस थाना झोटवाडा में जनसुनवाई करेंगे।

जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (अपराध) कुँवर राष्ट्रदीप, पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम आलोक सिंघल, सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाडा एवं चौंमू एवं संबंधित थानाधिकारी और थाने के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान पुलिस थाना झोटवाडा, मुरलीपुरा, करधनी, कालवाड़, हरमाडा एवं विश्वकर्मा क्षेत्र के परिवादियों की जनसुनवाई की जाएगी।

जनसुनवाई का उद्देश्य संबंधित क्षेत्र के परिवादियों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण करते हुए आमजन को राहत पहुंचाना है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

administrator