जयपुर, 23 मई (हि.स.)। पुलिस उप निरीक्षक भर्ती 2021 को रद्द करवाने तथा राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग करके पुनर्गठन करने सहित छात्र हितों की अन्य मांगों को लेकर शहीद स्मारक पर चल रहे धरने में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि युवाओं के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। मंत्री की पौत्री नकल करते हुए पकड़ी जाती है अब तो लगता है कि इस सरकार के भरोसे रहे तो नकल को संवैधानिक दर्जा मिलना तय है।
सांसद बेनीवाल ने कहा कि बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली हुई । जिसमें सीएम भजनलाल के चेहरे की हवाइयां जिस तरह उड़ी हुई थी,उसे देखकर यही लगता है कि सरकार जल्द ही हमारे दबाव में इस भर्ती को रद्द करेगी।
सांसद हनुमान बेनीवाल ने बताया कि रविवार को राजधानी जयपुर के मानसरोवर में युवा आक्रोश महारैली का आयोजन होगा। जिसमें प्रदेश भर के युवा भाग लेंगे। भीषण गर्मी के बावजूद रैली को लेकर युवाओं में भारी जोश है और इस रैली में एक लाख लोग सम्मिलित होंगे।
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान पुलिस उप- निरीक्षक भर्ती 2021 को लेकर राजस्थान सरकार द्वारा गठित कैबिनेट सब-कमेटी के अध्यक्ष व राजस्थान सरकार के विधि मंत्री जोगाराम पटेल पहले अपने पद के प्रभाव से खुद के बेटे को उच्च न्यायालय में अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाते है। जन-विरोध के बाद बेटे को अतिरिक्त महाधिवक्ता पद से त्यागपत्र दिलवाते है और उसके बाद बेटे को पुन: कर्मचारी चयन बोर्ड का सरकारी अधिवक्ता बनवा देते है । वहीं जोगाराम की पौत्री जोधपुर स्थित एमबीएम यूनिवर्सिटी में जब नकल करते पकड़ी जाती है और मंत्री मामला सेटलमेंट करवाने में लग जाते है।
सांसद ने कहा कि ऐसे मंत्री को एसआई भर्ती से संबंधित गठित कैबिनेट सब-कमेटी के अध्यक्ष पद से तत्काल हटाया जाए। क्योंकि जो मंत्री अपने पद के प्रभाव से नियम विरुद्ध कार्य करवाने में माहिर हैं तथा जिनके आचरण में ही भ्रष्टाचार झलकता है उनसे राजस्थान के युवाओं को न्याय की अपेक्षा नहीं है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश