जल शक्ति मंत्री ने बेलहरी और कुसौरा तटबंध का किया निरीक्षण

जल शक्ति मंत्री ने बेलहरी और कुसौरा तटबंध का किया निरीक्षण

बाराबंकी, 17 मई (हि.स.)। हमारा प्रयास है कि 15 जून तक सभी परियोजनाएं पूर्ण हो जाए। इसके लिए लगातार कर्मचारी प्रयासरत है। पिछली बार के मौसम को देखते हुए इस बार मानसून से पहले अधिकारियों को तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्देश जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को तहसील रामनगर के बेलहरी और कुसौरा में चल रही बाढ़ परियोजनाओं के स्थलीय निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को दिए।

जलशक्ति मंत्री जिले के संभावित बाढ़ इलाकों में चल रही बाढ़ खण्ड की परियोजनाओं का स्‍थलीय निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान वह रामनगर तहसील के बेलहरी और कुसौरा गांव के निकट हो रहे बाढ़ कटान को रोकने के कार्य देखने पहुंचे। कुसौरा चहलारीघाट एवं गनेशपुर तटबंध में कटान बचाव की परियोजना का काम जारी है। उन्होंने बाढ़खंड के एक्सईएन शशिकान्त सिंह से परियोजनाओं की जानकारी ली।

मंत्री ने संभावित बाढ़ की दृष्टिगत हुए राहत व बचाव कार्यों से जुड़े हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि अपनी-अपनी कार्य योजनाएं विगत वर्षों में आई हुई विकराल बाढ़ के अनुभव के आधार पर तैयार कर लें। ताकि जिले में अचानक बाढ़ आ जाए तो कोई दिक्कत न हो। तत्काल पीड़ितों को राहत व सहायता प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी अपने गांव में निरंतर दौरा करके गांव वालों से सीधा संवाद स्थापित करें। उनके द्वारा दिए गए सुझाव के आधार से राहत व बचाव कार्य की तैयारी करें। सभी बाढ़ चौकियों पर स्वास्थ्य टीम अपनी व्यवस्था के साथ-साथ बरसात के दिनों में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव पर कार्य करते रहे।

जलशक्ति मंत्री ने धारा मोड़ने के लिए लगाएं जा रहे जियो बैग को देखा और समस्त कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। एक्सीएन ने बताया कि इसके लगने से तटबंध क्षतिग्रस्त नहीं होगा और नदी की धारा भी मोड़ी जा सकेगी।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

administrator