भोपाल, 16 मई (हि.स.)। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि “जल है तो जीवन है, नदी नहीं तो सदी नहीं, जल संरक्षण से ही भविष्य संरक्षित होता है’। मंत्री पटेल शुक्रवार को सिंगरौली में एनटीपीसी में आयोजित जल संरक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जल संरक्षण जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जल संरक्षण से ही हम अपने नित्य दिनचर्या की चल उपलब्धता को सुनिश्चित कर सकते हैं। जल चाहे धरातल का हो या वर्षा का, दोनों का संरक्षण अत्यंत जरूरी है। मंत्री पटेल ने नई पीढ़ी को जल संरक्षण के प्रति जागृत करते हुए कहा कि आने वाले भविष्य की आवश्यकता है, इसमें सभी से जन भागीदारी की अपेक्षा करता हूं।
अवधूत महायोगी समर्थ दादा ने भी अपने मूल्यवान प्रवचनों से उपस्थित युवाओं को जल संरक्षण के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर सांसद डॉ. राजेश मिश्र, सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम, धौनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, कलेक्टर चंद्र शेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, जिला प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे, सुंदरलाल शाह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश सहित अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
