जानलेवा हमले के दो इनामी फरार आरोपित गिरफ्तार

जानलेवा हमले के दो इनामी फरार आरोपित गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 26 मई (हि.स.)। लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर जानलेवा हमला करने वाले दो फरार इनामी आरोपितों को गंगनहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों पर प्रत्येक पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

जानकारी के मुताबिक रूड़की कोतवाली गंगनहर क्षेत्र निवासी अमरीक सिंह ने पुलिस को 13 मई को तहरीर देकर लाठी, डंडों तथा धारदार हथियारों से लैस होकर उसको व उसके बेटे पुनीत व पुनीत के दोस्त अमित के साथ गाली गलौज करने तथा जान से मारने की नीयत से हमला कर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। आरोपित पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे।

आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस ने दोनों आरोपितों को नशेमन तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के नाम पते साहिल व आदित्य सैनी निवासीगण निवासीगण चावमंडी रुड़की कोटवालिगन नहर जनपद हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उनका चालान कर दिया है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

administrator