जालौन, 23 मई (हि.स.)। जिले के ग्राम अम्बरगढ़ में शुक्रवार को नल से पानी की जगह पेट्रोलियम पदार्थ निकलने लगा। इससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई है। सूचना पाकर नगर के प्रशासनिक अधिकारी माैके पर पहुंचकर जांच में जुट गये हैं।
यह घटना जालौन तहसील क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास हुई। ग्रामीणों ने बताया कि नल के पानी में झाग के साथ पेट्रोल जैसी गंध आ रही है, और कुछ लोगों ने तो यहां तक दावा किया कि नल के पानी में आग भी लग गई। ग्रामीण अनूप कुमार, रामलला गुर्जर और ऋषभ गुर्जर ने बताया कि वे इस घटना से काफी चिंतित हैं और उन्होंने तुरंत जिले के अधिकारियों को सूचित किया। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इसका कारण पता लगाने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि भीषण गर्मी में लोगों को पीने के लिए शुद्ध पेयजल मिल सके इसके लिए जिला प्रशासन कोई ठोस कदम उठाए।
इस मामले में एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कहीं कोई लीकेज तो नहीं हुआ है, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा