हमीरपुर, 20 मई (हि.स.)। हमीरपुर नगर निगम के बनने के लिए बनाए गए वार्डों के चलते जिला परिषद के वार्ड में भी पुर्नसीमांकन किया जा रहा है । जिला परिषद के अठारह वार्डों में पुर्नसीमाकन को लेकर जिला भाजपा ने सवाल उठाए हैं। मंगलवार दोपहर के समय उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर के अगुवाई में एक दर्जन लोगों ने डीसी अमरजीत सिंह को ज्ञापन सौंप कर पुर्न सीमांकन को ठीक करने की मांग की है।
जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर का कहना है कि राजनीतिक दबाव के चलते पुर्नसीमांकन में गड़बड़ी की जा रही है। राकेश ठाकुर का कहना है कि कई वार्डों में गांव को इधर-उधर किया गया है जिसकी शिकायत डीसी हमीरपुर से की गई है।
जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर का कहना है कि जिला प्रशासन के द्वारा जिला परिषद के वार्डो की पुर्नसीमांकन को प्रस्तावित किया गया है लेकिन यह पुर्नसीमांकन ठीक नही है इसमें शामिल किए गए कई गावों को इससे दिक्कतें पेश होगी। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार के हस्तक्षेप के चलते पुर्नसीमांकन में काम किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अगर पुर्नसीमांकन के बाद अठारह वार्ड नही बन सकते है तो 17 वार्ड बनाए जाए।
वहीं ग्राम पंचायत प्रधान लता जसवाल का कहना है कि चमनेड वार्ड के गावों को दूर दराज के गांवों के साथ जोड दिया है जिससे चुनाव के समय चुनाव लडने वाले उम्मीदवार को भी दिक्कतें पेश आएगी इसलिए पुर्नसीमांकन का विरोध कर रहे है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा