जींद, 20 मई (हि.स.)। गांव रोहड़ में छापेमारी कर सीआईए स्टाफ सफीदों ने दो किलो 720 ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर एक महिला को गिरफ्तार किया है। सदर थाना सफीदों पुलिस ने पकड़ी गई महिला समेत दो लोगों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सीआर्ईए स्टाफ सफीदों को सूचना मिली थी कि गांव रोहड़ निवासी जसवीर कौर गांव के ही कुलविंद्र के साथ मिल कर नशीले पदार्थों का कारोबार करती है। उसने अपने घर मे बेचने के लिए नशीला पदार्थ रखा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जसवीर कौर के आवास पर छापा मारा। मौके पर जसवीर कौर मौजूद थी। जबकि कुलविंद्र वहां पर नही था। पुलिसकर्मियो ने मकान की तलाशी ली तो कमरे से डोडा पोस्त बरामद हुआ। जिसका वजन दो किलो 720 ग्राम पाया गया। सदर थाना सफीदों पुलिस ने जसवीर कौर तथा कुलविंद्र के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जसवीर कौर से पूछताछ कर रही है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा