जींद : पंचायती राज एसडीओ से सरपंच ने किया दुव्र्यवहार

जींद : पंचायती राज एसडीओ से सरपंच ने किया दुव्र्यवहार

जींद, 1 जून (हि.स.)। अलेवा खंड एवं पचायत अधिकारी कार्यालय में एसडीओ के साथ गांव बधाना के सरपंच द्वारा गाली गलौज किया गया। बीडीपीओ द्वारा मामले की शिकायत अलेवा थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने एसडीओ की शिकायत पर सरपंच के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

अलेवा पंचायती राज के एसडीओ राजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार को वह अपने कार्यालय में कामकाज को निपटा रहे थे। उस दौरान उनके पास गांव अलेवा के सरपंच तथा मनरेगा मेट बैठे हुए थे। उसी दौरान गांव बधाना के सरपंच राममेहर उनके कार्यालय में आए और गाली गलौज तथा अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। जब उसने सरपंच राममेहर को ऐसा करने से मना किया तो वो और ज्यादा उग्र हो गए।

कार्यालय में बैठे लोगों बीच बचाव किया। बाद में सरपंच राममेहर धमकी देता हुआ कार्यालय चला गया। रविवार को जानकारी देते हुए अलेवा थाना के जांच अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने एसडीओ राजेंद्र की शिकायत पर गांव बधाना के सरपंच राममेहर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली गलौज करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

administrator