जींद: बिजली समस्या के विरोध में ग्रामीणों ने लगाया जाम

जींद: बिजली समस्या के विरोध में ग्रामीणों ने लगाया जाम

जींद, 21 मई (हि.स.)। गांव ढाठरथ के ग्रामीणों ने बुधवार को बिजली समस्या को लेकर खेडी पावर हाउस पर नारेबाजी कर जींद-सफीदों मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगाए ग्रामीणों का कहना था कि भीष्ण गर्मी के चलते बिजली की आपूर्ति उन्हें पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही है। निगम कर्मियों से जब पूछा जाता है तो उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है। ग्रामीणों के जाम लगने की सूचना मिलने पर बिजली निगम के एसडीओ अमित कुमार व पुलिसबल मौके पर पहुंचा। एसडीओ ने बताया कि गांव में लाइन बदली जा रही है। जिसके चलते समस्या बनी है। काम के पूरा होने के साथ बिजली समस्या का समाधान हो जाएगा। जिस पर ग्रामीण जाम खोलने के लिए राजी हो गए।

जाम लगाए ग्रामीणों का कहना था कि इस समय हालात यह बने हुए हैं कि दो घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते उनकी रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो गई है। पानी नहीं भर पा रहे हैं और सुबह के काम तक नहीं निपटा पा रहे हैं। अगर निगम को लाइन ही बदलनी है तो यह कार्य गर्मी के मौसम में आने से पहले करना चाहिए था लेकिन निगम अधिकारियों ने ऐसा नहीं किया। जिसके चलते बिजली कर्मियों की लापरवाही का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। निगम कर्मी जल्द से जल्द बिजली लाइन बदलने का काम करें और उन्हें बिजली सप्शेलाई शेड्यूल के अनुसार उपलब्ध करवाएं।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

administrator