जींद, 22 मई (हि.स.)। शहर थाना नरवाना क्षेत्र के तहत युवक के साथ मारपीट करने, शराब पिलाकर उसके कपड़े उतरवा नंगा कर वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपितों में एक युवक पीडि़त का दोस्त भी है, जिसने फोन कर घर से बुलाया था। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार काे बताया कि मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में नरवाना निवासी संदीप ने बताया कि 18 मई को वह अपने घर पर मौजूद था। सुबह आठ बजे के करीब उसके दोस्त कुलदीप का फोन आया और उसे सब्जी मंडी में बुलाया। वह सब्जी मंडी पर गया तो वहां पर कुलदीप के अलावा एक मनोज नाम का युवक भी था। दोनों उसे बाइक पर बैठाकर दबलैन रोड पर एक निर्माणाधीन मकान में ले गए। वहां पहले उसे शराब पिलाई और उन्होंने एक और युवक को वहां बुला लिया। इसके बाद जबरदस्ती उसके कपड़े उतार और नंगा कर के उसकी वीडियो बनाई। शर्म के मारे वह वहीं पर छिपा बैठा रहा। आरोपित शराब पीने के बाद उसके कपड़े लेकर वहां से निकल गए। वह किसी तरह रात के अंधेरे में अपने घर पहुंचा और परिवार वालों को सारी घटना से अवगत करवाया। इसके बाद परिवार के लोग उसे सिविल अस्पताल में लेकर गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा