जींद, 14 मई (हि.स.)। सफीदाें पुलिस ने गांव खेड़ा खेमावती में फर्जी व्यक्ति को खड़ा कर नौ कनाल छह मरले जमीन की रजिस्ट्री करवाने पर सफीदों के सब रजिस्टार समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गांव रनौला दिल्ली निवासी अमित ने मंगलवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने वर्ष 2022 में गांव खेड़ा खेमावती में नौ कनाल छह मरले जमीन 65 लाख रुपये में खरीदी थी।
जिसकी रजिस्ट्री 15 जून 2022 को हो गई थी। गांव खेड़ाखेमावती निवासी मनीष व अन्य ने सफीदों सब रजिस्टार के साथ मिलीभगत कर 13 मई 2024 को फर्जी व्यक्ति खड़ा कर रजिस्ट्री करवा ली। उसके न तो स्टांप पेपरों पर हस्ताक्षर हैं और न ही वह सफीदों तहसील में गया। जो रजिस्ट्री में चैक का जिक्र किया गया है, वह उसे नही मिला। फर्जी रजिस्ट्री में उसके दादा का नाम टोडरमल लिखा गया है। जबकि उसके दादा का नाम उदय सिंह है। उसकी जमीन को हड़पने के लिए फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया है। शहर थाना सफीदों पुलिस ने अमित की शिकायत पर गांव खेड़ा खेमावती निवासी मनीष, विकास पंच, कर्मबीर, दिल्ली निवासी अमित, सफीदों निवासी जसकरण, सफीदों के सब रजिस्ट्रार के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा