जींद : हाई-वे के सभी अवैध कट तुरंत किए जाएं बंद, सड़कें हो गड्ढा मुक्त

जींद : हाई-वे के सभी अवैध कट तुरंत किए जाएं बंद, सड़कें हो गड्ढा मुक्त

जींद, 30 मई (हि.स.)। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि जिला के जितने भी राज्य व राष्ट्रीय राजमार्ग है, उन सभी के अवैध कटों को तुरंत बंद किया जाए। सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करके दुरूस्त किया जाए ताकि सम्भावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके। सड़क सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करके हम दुर्घटनाओं पर अंकुश लगा सकते हैं और इससे किसी के अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। यातयात के नियमों का उल्लघंन करने वालों के चालान किए जाए।

डीसी मोहम्मद इमरान रजा स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा, सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की बैठक ले रहे थे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित करके उन स्थानों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित व्यापक प्रबंध किए जाएं। सड़क सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी। अगर किसी सड़क पर कोई खामी होने पर दुर्घटना घटती है तो संबंधित विभाग और साइट इंजिनियर की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

नए बस अड्डा के सामने बैरिकेटिंग की उचित व्यवस्था की जाए ताकि कोई भी बस सीधा हाईवे पर नहीं आकर सर्विस लेन से मुख्य मार्गों पर आए ताकि कोई भी दुर्घटना घटित न हो। उन्होंने कहा कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत स्कूली बसों की नियमित चैकिंग होनी चाहिए। जरूरी जगहों पर कैट आई या साइन बोर्ड लगाएं जाएं ताकि हादसे न हों। एनएचआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी सर्विस रोडों की मुरम्मत करवाना सुनिश्चित करें। डीसी ने एजेंडे में शामिल सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। इस दौरान आरटीए सचिव गिरीश ने रोड सेफ्टी के बारे में समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

administrator