जींद, 22 मई (हि.स.)। उचाना खुर्द आईटीआई में गुरूवार को आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे जाट धर्मशाला कुरूक्षेत्र के प्रधान बनने के बाद पहुंचे कृष्ण श्योकंद ने कहा कि खापों के साथ युवाओं का नहीं हो रहा जुड़ाव, खापों के अंदर जो-जो त्रुटियां आई हैं, उनको लेकर कुरूक्षेत्र में तीन दिनों का सेमिनार का आयोजन होगा। हिंदू मेरिज एक्ट में संशोधन की मांग को लेकर कुरूक्षेत्र में जो सर्व जातीय सर्व खाप महपंचायत हुई थी। उसमें 21 प्रतिनिधियों का अध्यक्ष मंडल चुना गया।
यह अध्यक्ष मंडल कानूनी राय लेकर राष्ट्रपति, पीएम, केंद्रीय कानून मंत्री, सीएम से मिलेगा। खाप पंचायतों से अपील करते हुए कहा कि जहां गांव में मंदिर, चबूतरा बने हैं वहां पर एक लाइब्रेरी जरूर युवाओं की कोचिंग के लिए बनाए। पत्रकारों को जानकारी देते हुए जाट धर्मशाला कुरूक्षेत्र के प्रधान कृष्ण श्योकंद ने कहा कि बीते दिनों कुरूक्षेत्र के अंदर सर्व जातीय सर्व खाप महापंचायत बुलाई गई थी।
प्रदेशभर से लगभग खापों एवं कुरूक्षेत्र के अंदर जितनी धर्मशालाएं, धार्मिक संगठन है उनके 41 प्रतिनिधि पहुंचे। 21 प्रतिनिधियों का अध्यक्ष मंडल चुना गया जिसका विस्तार किया जाएगा। जल्द लीगल राय लेकर किस तरह से बदलाव हिंदू मेरिज एक्ट में हो सकता है, उसको लेकर राष्ट्रपति, पीएम, केंद्रीय कानून मंत्री, सीएम से अध्यक्ष मंडल मिलेगा। श्योकंद ने सभी खाप प्रतिनिधियों से आह्वान करते हुए कहा कि आपस में सभी मतभेद भुलाकर खापों को एक मंच पर आना चाहिए।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा