जी7 शिखर सम्मेलन में बोले ट्रंप- ईरान बात करना चाहता है, लेकिन अब देर हो चुकी है

कनाडा, 16 जून (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान कहा कि उन्हें लगता है कि ईरान अब इजराइल के साथ तनाव कम करना चाहता है, लेकिन यह बातचीत पहले हो जानी चाहिए थी।

शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, हां, वे (ईरान) बातचीत करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह पहले करना चाहिए था। मैंने 60 दिन का अल्टीमेटम दिया था, उनके पास 60 दिन थे। और 61वें दिन मैंने कह दिया– अब कोई समझौता नहीं है।”

ट्रंप ने आगे कहा, अब ईरान को समझौता करना ही होगा। यह दोनों पक्षों के लिए दर्दनाक है लेकिन अभी जो हालात हैं, उसमें ईरान ये युद्ध जीत नहीं रहा है। उन्हें तुरंत बातचीत करनी चाहिए, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए।

यह बयान वॉल स्ट्रीट जनरल की उस रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें दावा किया गया था कि ईरान ने अरब देशों के माध्यम से अमेरिका और इजराइल को यह संकेत दिया है कि वह लड़ाई खत्म कर परमाणु कार्यक्रम को लेकर बातचीत फिर से शुरू करना चाहता है।

उल्लेखनयी है कि ट्रंप ने ईरान को परमाणु समझौते के लिए दो महीने की समयसीमा दी थी। लेकिन जब 61वें दिन तक कोई समझौता नहीं हुआ, तो इजराइल ने ईरान पर अभूतपूर्व सैन्य हमले किए, जिसमें ईरानी सैन्य नेताओं और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसके बाद से दोनों देशों के बीच भारी संघर्ष जारी है।

——————-

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

administrator