जोधपुर, 15 मई (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (जेएनवीयू) के पेंशनर्स ने गुरुवार को बकाया पेंशन के भुगतान की मांग को लेकर कुलपति कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया। उन्हें करीब पांच महीनों से पेंशन नहीं मिली है। बकाया पेंशन की मांग को लेकर पेंशनर्स ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई और कुलपति के नाम ज्ञापन दिया।
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय पेंशनर्स सोसाइटी के सचिव डॉ. लोकेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के 274 सेवानिवृत्त पेंशनर्स को पिछले पांच महीनों से पेंशन नहीं मिली है। साथ ही अन्य 1185 सभी पेंशनर्स को दो महीने से पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है। इससे पहले 25 अप्रैल को सिंडिकेट की बैठक भी हुई थी, जिसमें इस मुद्दे को उठाया गया लेकिन दो सप्ताह से अधिक बीत जाने के बावजूद कोई हल नहीं निकला। प्रदर्शनकारियों ने कहा उन्हें महीनों से पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है। इससे वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। बुढ़ापे में घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश