जेडीए ने 21 बीघा पर भूमि पर बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

जेडीए ने 21 बीघा पर भूमि पर बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

जयपुर, 22 मई (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा गुरुवार को 21 बीघा भूमि पर बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया।

महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया को जोन-11 में स्थित ग्राम खातीपुरा में करीब 10 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर‘‘मुरली ग्री़न्स’’ के नाम से, ग्राम रामजीपुरा में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर और जोन-10 में स्थित ग्राम सुमेल में करीब 7 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘हनुमान सिटी’’ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें सहित अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

जेडीए द्वारा जोन-13 में अवस्थित कानोता थाने सामने सतनाम मीना रेडियोज दुकान के ऊपर 2 फ्लैटों का अवैध निर्माण को इंजीनियरिंग शाखा की मदद गेटों पर ताला सील व चपडी लगाकर सील किया गया।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

administrator