जेपी नड्डा से मिले सीएम सुक्खु, हिमाचल के स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ बनाने के लिए मांगा सहयोग

जेपी नड्डा से मिले सीएम सुक्खु, हिमाचल के स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ बनाने के लिए मांगा सहयोग

शिमला, 22 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गुरूवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से शिष्टाचार भेंट की और हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार से आवश्यक सहायता की मांग की।

मुख्यमंत्री ने राज्य में आयुष्मान भारत और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चल रही योजनाओं की प्रगति, क्रियान्वयन और स्वास्थ्य अधोसंरचना के विस्तार पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने राज्य में कैंसर केयर सेंटर स्थापित करने के लिए केंद्रीय मदद का आग्रह करते हुए कहा कि इससे गंभीर रोगियों को बेहतर उपचार सुविधा मिल सकेगी।

उन्होंने अस्पतालों में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों और नवीनतम तकनीक उपलब्ध कराने की जरूरत पर बल दिया, ताकि मरीजों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ हो सकें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पहाड़ी राज्यों की भौगोलिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य योजनाओं के मापदंडों में लचीलापन लाने की मांग भी रखी। उन्होंने केंद्र से लंबित पड़ी राशि को शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया।

केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े हितों की पूरी रक्षा की जाएगी।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

administrator