जेल जाने से बचाने का झांसा देकर तीन लाख ठगे, फिर भी बेटा गया जेल, दी तहरीर

जेल जाने से बचाने का झांसा देकर तीन लाख ठगे, फिर भी बेटा गया जेल, दी तहरीर

मुरादाबाद, 13 मई (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना छजलैट क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पड़ोसी गांव के युवक ने उसके बेटी को एक केस में समझौता कराकर जेल जाने से बचा लेने का झांसा देकर उसे ₹3,00,000 ठग लिए। इसके बावजूद भी उसका उनका बेटा जेल चला गया। अब वह पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।

थाना छजलैट प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है, जो भी तथ्य जांच में सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

छजलैट के सराय खजूर निवासी छिद्दा का आरोप है कि सात महीने पहले पड़ोसी गांव के युवक बिस्मिलहा ने उसके बेटे को एक केस में समझौता कराकर जेल जाने से बचा लेने का झांसा देकर उससे तीन लाख रुपये ले लिए थे। आरोप है कि इसके बाद भी उसका बेटा जेल चला गया था। वह पांच महीने बाद जमानत पर छूटकर बाहर आया है। पीड़ित ने कहा कि अब रुपये वापस मांगने पर आरोपित पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

administrator