जेल से कोर्ट पेशी में आया पॉक्सो का अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार

जेल से कोर्ट पेशी में आया पॉक्सो का अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार

फिरोजाबाद, 28 मई (हि.स.)। जिला कारागार से न्यायालय में पेशी में लाया गया पॉक्सो एक्ट का एक अभियुक्त बुधवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि जालौन निवासी अफरोज को शिकोहाबाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया था। वह जिला कारागार में निरुद्ध था। बुधवार को उसे अन्य बंदियों के साथ जिला कारागार से न्यायालय पेशी के लिए गाड़ी द्वारा लाया गया था। जहां न्यायालय में पेशी के उपरांत हवालात लाते समय अफरोज पुलिस को चकमा देकर भाग गया। जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है। हवालात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई है। इसके साथ ही जिले की सीमाओं पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। इसमें मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है। इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी विभागीय व अन्य कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

administrator