झज्जर : एचएनजी फैक्टरी में ड्रोन हमले की प्रतीकात्मक स्थिति के साथ किया सिविल डिफेंस अभ्यास

झज्जर : एचएनजी फैक्टरी में ड्रोन हमले की प्रतीकात्मक स्थिति के साथ किया सिविल डिफेंस अभ्यास

झज्जर, 1 जून (हि.स.)। औद्योगिक क्षेत्र में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के उद्देश्य से शनिवार की रात बहादुरगढ़ की सबसे बड़ी औद्योगिक इकाई नेशनल ग्लास एंड इंडस्ट्रिज (लिमिटेड) में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। ऑपरेशन शील्ड नामक इस अभ्यास के तहत ड्रोन अटैक की प्रतीकात्मक स्थिति बनाई गई, जिससे औद्योगिक क्षेत्र में किसी आकस्मिक हमले के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों की दक्षता की जांच की जा सके।

अभ्यास के दौरान फैक्ट्री परिसर में ड्रोन द्वारा विस्फोट की स्थिति दर्शाई गई, जिसमें तुरंत सायरन बजाकर आपात स्थिति घोषित की गई। इसके बाद प्रशासन, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें सक्रिय हो गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया गया। इस दौरान एचएनजी यूनिट हेड एसआर बंसल, जीएम एसपी शर्मा, ट्रैफिक एसएचओ विकास कुमार, एसआई अनिल हुड्डा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स ने घायलों की पहचान कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का अभ्यास किया। दमकल टीमों ने आग पर काबू पाने का मॉक प्रदर्शन किया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस व मेडिकल स्टाफ ने घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी और उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजने की प्रक्रिया को दर्शाया।

अभ्यास के बाद संबंधित एसडीएम नसीब कुमार ने कहा कि ड्रोन जैसे स्थिति औद्योगिक सुरक्षा एक चुनौती होती है।, ऐसे में मॉक ड्रिल्स के माध्यम से सतर्कता और क्षमता का परीक्षण समय-समय पर किया जाता है। उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की सक्रिय भूमिका रही जो सराहनीय है। इस दौरान औद्योगिक सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलूओं को परखा गया।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

administrator