झज्जर : खुद को सैनिक बताकर ग्रामीण से ठगे डेढ लाख

झज्जर : खुद को सैनिक बताकर ग्रामीण से ठगे डेढ लाख

झज्जर, 28 मई (हि.स.)। जिले के गांव दुबलधन निवासी एक व्यक्ति से किसी अज्ञात शातिर ने एक लाख 40 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। ठग ने खुद को फौजी बढ़कर ग्रामीण को झांसे में लिया। बेरी थाना पुलिस ने ठगी के शिकार हुए ग्रामीण के भाई की शिकायत पर बुधवार को केस दर्ज कर जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बेरी क्षेत्र के गांव दूबलधन निवासी जसबीर अपने गांव में ही दूध की डेयरी चलाता है। गत 14 मई को एक अनजान व्यक्ति ने जसबीर के मोबाइल पर कॉल किया और बताया कि वह फौजी है। उसने कहा कि राजकीय कॉलेज दूबलधन में नेशनल कैडेट कौर (एनसीसी) कैंप लगा हुआ है। कैंप में विद्यार्थियों के लिए 40 लीटर दूध की आवश्यकता है।

इसके बाद अनजान व्यक्ति ने जसवीर के भाई सुरेश को कॉल किया और कहा कि आपके भाई ने नंबर दिया है दूध की पेमेंट करनी है। कॉल करने वाले व्यक्ति ने यह भी कहा कि उन्हें ऑनलाइन पेमेंट दिखानी है, फौज का पूरा प्रोसेस होता है इसलिए आप बताए गए प्रोसेस के हिसाब से खाते से पेमेंट निकाल लेना। सुरेश ने बताया कि अनजान व्यक्ति ने मेरे खाते से पांच रुपये काटे। फिर एक ऑनलाइन रिक्वेस्ट भेजी और उसने पिन भरने के लिए कहा।

सुरेश ने बताया कि पिन भरते ही उसके खाते से 69 हजार 991 रुपये कट गए। इस पर सुरेश ने अनजान व्यक्ति को कॉल करके कहा कि खाते से रुपये कट गए। तब अनजान व्यक्ति ने कहा कि दूसरा पिन डालो। यह भरने से आपकी रकम वापस आ जाएगी। अनजान व्यक्ति के कहने पर दोबारा पिन भरा तो खाते से 69 हजार 991 रुपये फिर कट गए। इस तरह लगभग एक लाख 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ तो सुरेश ने साइबर पुलिस थाना झज्जर में अनजान व्यक्ति के खिलाफ ठगी की शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

administrator