झज्जर, 22 मई (हि.स.)। जिला के गांव झाड़ली स्थित नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन के बिजली प्लांट में पानी का बॉयलर लीक होने से चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) रोहतक में भर्ती करवाया गया है।
एनटीपीसी की झाड़ली पावर प्लांट में अन्य दिनों की तरह गुरुवार को भी बिजली उत्पादन कार्य चल रहा था। बॉयलर के पास भी निश्चित संख्या में कामगार अपने काम में व्यस्त थे। इसी बीच दोपहर बाद एक बॉयलर के पाइप से खोलता हुआ पानी लीक करने लगा और मजदूरों के शरीर पर गिरने लगा। यहां कार्यरत कई मजदूर झुलस गए। उन्होंने भाग कर बचने की कोशिश भी की लेकिन तब तक वे गंभीर रूप से झुलस चुके थे। पास ही काम कर रहे दूसरे श्रमिकों की नजर पड़ी तो पावर प्लांट की एंबुलेंस बुलाई।
प्लांट के वरिष्ठ अधिकारी भी तुरंत घटनास्थल पहुंच गए। घायल मजदूरों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल झज्जर पहुंचाया गया, लेकिन चारों मजदूरों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक भेज दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे की जानकारी मिलने पर सालहावास थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पीजीआई रोहतक में भर्ती मजदूरों से भी पुलिस की टीम ने पूछताछ की। थाना प्रभारी हरेश कुमार ने बताया कि बॉयलर की पाइपलाइन लीक होने से खोलता हुआ पानी निकाल कर मजदूरों पर गिर गया और घटना में चार मजदूर झुलस गए। सभी का सही ढंग से इलाज चल रहा है। हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पावर प्लांट के अधिकारियों को मजदूरों की सुरक्षा पर खास ध्यान देने के लिए कहा गया है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज