झज्जर, 21 मई (हि.स.)। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बुधवार को मानसून के मौसम से पूर्व शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जल निकासी प्रबंधों की प्रगति को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक ली। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को डीसी ने फील्ड में जलनिकासी व्यवस्था से जुड़े कार्यों का मौके पर निरीक्षण किया था। बैठक में राजस्व, ग्रामीण विकास, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, सिंचाई, नगर परिषद झज्जर व बहादुरगढ़ के अलावा बिजली निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। जल निकासी प्रबंधों की प्रगति को लेकर मीटिंग में पूरे विस्तार से हर पहलू पर विस्तार से चर्चा की गई।
उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मानसून पूर्व सभी ड्रेन और जल निकासी नालों की सफाई कार्य को प्राथमिकता पर पूरा किया जाए, ताकि बारिश के समय जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने नगर परिषद झज्जर और बहादुरगढ़ को विशेष रूप से निर्देश दिए कि वे पूरे गंभीरता के साथ फील्ड में उतरकर कार्य की निगरानी करें और सफाई कार्य को समय पर पूरा करवाएं।
डीसी ने कहा कि वे स्वयं भी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जल निकासी व्यवस्था का फील्ड विजिट कर रहे हैं। सफाई कार्य संतोषजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी अधिकारी की ओर से लापरवाही सामने आई, तो संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मीटिंग में सीटीएम रविंद्र मलिक, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ निशा तंवर, एसई (पब्लिक हेल्थ) अमित श्योकंद, एक्सईएन (सिंचाई विभाग) प्रतिभा मुदगिल, एक्सईएन (पब्लिक हेल्थ) अश्विनी सांगवान, ईओ (नप बहादुरगढ़) संजय रोहिल्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
डीसी ने विशेष रूप से निर्देश दिए कि झज्जर व बहादुरगढ़ नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी स्वयं फील्ड में उतरकर नालों की सफाई कार्य की नियमित निगरानी करें। उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख नालों पर लोहे की जाली लगवाई जाए, ताकि ठोस कचरा सीवरेज में न जाकर जाम की स्थिति पैदा न करे।
बैठक में शहर के मुख्य चौक, बाजार, सार्वजनिक स्थानों सहित अन्य जलभराव प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई। नए पंप सेट व डीजी सेट भी लगाए गए हैं, जिससे तेज बारिश की स्थिति में जल निकासी प्रभावित न हो और व्यवस्था पूरी तरह सुचारू बनी रहे।
डीसी ने स्पष्ट किया कि मानसून के दौरान जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए सभी संबंधित विभाग (जन स्वास्थ्य, सिंचाई, नगर परिषद, नहरी, बिजली निगम) आपसी तालमेल से कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के सामूहिक प्रयास से ही बारिश के समय आमजन को परेशानी से बचाया जा सकता है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज