झज्जर :वाहनाें से टकराकर नहर में गिरी कार, एक की मौत

झज्जर :वाहनाें से टकराकर नहर में गिरी कार, एक की मौत

झज्जर, 27 मई (हि.स.)। जिला में लकड़िया गांव के पास से गुजर रही नहर के पुल पर हुई सड़क दुर्घटना में जिले के गांव मदाना के निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह दुर्घटना एक वैगनार कार का संतुलन बिगड़ने की वजह से हुई। दुर्घटना में कार नहर में जा गिरी। लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार का संतुलन चालक की लापरवाही की वजह से बिगड़ा या हादसा किसी तकनीकी कारण से हुआ।

लकड़िया के पास नहर के पुल पर यह दुर्घटना मंगलवार को दोपहर हुई। डीघल की ओर से आ रही वैगनार कार की पहले सामने से आ रही स्कूटी को टक्कर लगी फिर इसी कार की एक बैलगाड़ी को टक्कर लगी। इसके बाद कार नहर में गिर गई। इस खतरनाक दुर्घटना में स्कूटी सवार वेद प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में वैगनार कार का चालक घायल हो गया। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलने पर बेरी थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची। कार को क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकाला गया। घायल को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया।मदाना गांव में सूचना भेजकर मृतक वेद प्रकाश के परिजनों को बुलाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल झज्जर भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने वेद प्रकाश का शव पीड़ित परिजनों को सौंप दिया। हादसे की प्राथमिक सूचना रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हादसा वैगनार कार की वजह से हुआ।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

administrator