झज्जर : विधर्मियों से रक्षा के लिए मजबूत बनें बहन बेटियां : राकेश

झज्जर : विधर्मियों से रक्षा के लिए मजबूत बनें बहन बेटियां : राकेश

झज्जर, 21 मई (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद ने बहन बेटियों को विधर्मियों से आत्मरक्षा के लिए दुर्गा वाहिनी के शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं को मजबूत बनाने का आह्वान किया है। दुर्गा वाहिनी का शिविर 29 मई से 5 जून तक बहादुरगढ़ में लगेगा।बुधवार को वेदांत आश्रम परनाला में हुई आयोजन समिति की बैठक में शिविर की तैयारी को लेकर मंथन किया गया।

दुर्गा वाहिनी के आगामी प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग को लेकर हुई कार्यकर्ता बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के रोहतक विभाग अध्यक्ष पीतांबर शर्मा ने की।

जिला अध्यक्ष राकेश भारद्वाज के संयोजन में यह बैठक स्वामी देवेंद्रानंद गिरी के सानिध्य में हुई। बैठक में दुर्गा वाहिनी के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग की रूपरेखा बनाई गई। यह शिविर 29 मई से पांच जून तक बहादुरगढ़ में छारा बेरी रोड स्थित लेफ्टिनेंट महीपत सिंह कॉलेज आफ एजुकेशन (मॉडर्न स्कूल) परिसर में आयोजित किया जाएगा। परिषद के विभाग अध्यक्ष पीतांबर ने वर्ग की विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में कार्यकर्ताओं से चर्चा की और उनको जिम्मेवारियां सौंपी।

जिला अध्यक्ष राकेश भारद्वाज ने कहा कि सभी सनातनियों को अपनी बहन बेटियां दुर्गा वाहिनी के प्रशिक्षण वर्ग में भेजना चाहिए और उन्हें हिन्दू संस्कृति, सेवा, सुरक्षा और संस्कारों की सीख दिलानी चाहिए। उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाना चाहिए, ताकि विधर्मियों और असामाजिक तत्वों के बहकावे में ना आएं और उनका मजबूती से मुकाबला कर सकें।

प्रांतीय के प्रांतीय कोषाध्यक्ष यशपाल गांधी, धर्म प्रसार प्रमुख राजेश शर्मा, जिला संरक्षक जगदीश एलावाधी व मातृशक्ति जिला संयोजक अंजू अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में विश्व हिंदू परिषद की संगठनात्मक गतिविधियों और विस्तार योजनाओं पर भी गहन चर्चा की गई। यशपाल गांधी ने कहा कि दुर्गा वाहिनी का यह शौर्य प्रशिक्षण वर्ग नारी सशक्तिकरण और हिंदू धर्म व समाज की मजबूती के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसकी सफलता के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने उत्तरदायित्व का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करना होगा।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

administrator