टैट परीक्षा के लिए रद्द 1807 आवेदकों को 26 मई तक मौका

टैट परीक्षा के लिए रद्द 1807 आवेदकों को 26 मई तक मौका

धर्मशाला, 22 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा टैट के लिए आए 36 हजार 405 में से 1807 आवेदन रद्द किए हैं। इन आवेदनों को इसलिए रद्द किया गया है, क्योंकि अभ्यर्थियों की ओर से निर्धारित तिथि तक इन्हें अधूरा भरा गया था और फीस भी जमा नहीं करवाई थी।

स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा यानी टैट के दस विषयों के लिए दस अप्रैल से लेकर तीन मई, 2025 तक विलंब शुल्क जबकि स्पेशल एजुकेटर टेट के लिए नौ मई तक आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस अवधि के दौरान 36 हजार 405 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया था। इनमें से 34 हजार 598 के आवेदन पत्र शुल्क सहित प्राप्त हुए हैं। अधूरे व फीस न जमा कराने पर 1807 आवेदन रद्द किए गए हैं। जिनकी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने निर्धारित तिथि के दौरान शुल्क जमा करवा दिया है और उनका नाम रिजेक्शन लिस्ट में अंकित है, ऐसे अभ्यर्थी 26 मई तक अपना शुल्क जमा करवाने संबंधी दस्तावेज बोर्ड कार्यालय में जमा करवाकर अपना रोल नंबर प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे। इसके बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि टीजीटी आर्ट्स के 12,519, टीजीटी मेडिकल 4510, जेबीटी 5730, टीजीटी संस्कृत 1046, स्पेशल एजुकेटर टेट प्री प्राइमरी से कक्षा पांच तक 1035, स्पेशलज एजुकेटर कक्षा छठी से जमा दो 447, पंजाबी 122, उर्दू 13, टीजीटी नान मेडिकल 6744 जबकि टीजीटी हिंदी के लिए 2432 आवेदन सही पाए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

administrator