ट्यूबवेल में करंट उतरने से किसान की मौत

ट्यूबवेल में करंट उतरने से किसान की मौत

कानपुर, 01 जून (हि.स.)। महाराजपुर थाना क्षेत्र के मंगतखेड़ा गांव में एक किसान की बिजली के करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने ट्यूबवेल मलिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

मंगतखेड़ा गांव मेंकिसान रामकुमार (55) पत्नी राजकली तीन बेटे राहुल, रोहित, मोहित और एक बेटी पूजा के साथ रहते थे। खेती कर परिवार का भरण पोषण करते थे। रविवार को रामकुमार खेत में पानी लगा रहे थे। ट्यूबवेल मलिक कल्लू तिवारी ने उन्हें ट्यूबवेल बंद करने को कहा, इसी दौरान राम कुमार करंट की चपेट में आ गए। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक तड़प-तड़प कर उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने ट्यूबवेल मलिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि ट्यूबवेल के आसपास दिखाई दे रही खुले तारे कहीं ना कहीं लापरवाही का संकेत दे रही हैं। परिजनाें की तहरीर के आधार पर कार्रवाई जा रही है।—————–

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

administrator