ट्रंप ने ईरान से मांगा बिना शर्त आत्मसमर्पण, कहा- ‘खामेनेई के ठिकाना पता, लेकिन फिलहाल मारेंगे नहीं’

वॉशिंगटन/तेहरान, 17 जून (हि.स.)। ईरान और इजराइल के बीच जारी टकराव के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से बिना शर्त आत्मसमर्पण की मांग करते हुए धमकी भरे लहजे में कहा है कि अमेरिका ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के ठिकाने की सटीक जानकारी रखता है, लेकिन फिलहाल उन्हें मारने का इरादा नहीं है।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “हमें ठीक-ठीक पता है कि तथाकथित ‘सुप्रीम लीडर’ कहां छिपे हैं। वह आसान निशाना हैं, लेकिन फिलहाल वहां सुरक्षित हैं। हम उन्हें मारने नहीं जा रहे, कम से कम अभी नहीं। लेकिन हम नागरिकों या अमेरिकी सैनिकों पर मिसाइलें नहीं झेल सकते। हमारा धैर्य जवाब दे रहा है। कृपया इस मामले पर ध्यान दें।”

इसके कुछ ही मिनट बाद उन्होंने दूसरे पोस्ट में महज दो शब्द लिखे – अनकंडिशनल सरेंडर मतलब बिना शर्त आत्मसमर्पण!

वहीं एक अन्य पोस्ट में ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका ने ईरान के आकाशीय क्षेत्र पर “पूरी और सम्पूर्ण पकड़” बना ली है। उन्होंने लिखा, “ईरान के पास अच्छे ट्रैकिंग सिस्टम और रक्षात्मक उपकरण हैं, लेकिन अमेरिकी तकनीक की कोई तुलना नहीं। ‘यूएसए’ जैसा कोई नहीं कर सकता।”

—————

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

administrator