ट्रक-कार की टक्कर में दो भाइयों सहित तीन की मौत, दाे घायल

ट्रक-कार की टक्कर में दो भाइयों सहित तीन की मौत, दाे घायल

जयपुर, 27 मई (हि.स.)। मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे-148 पर मंगलवार दोपहर सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रायसर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के पास दोपहर में हुआ।

पुलिस के अनुसार कार में सवार युवक उत्तरप्रदेश के रायबरेली के रहने वाले थे और खाटूश्यामजी के दर्शन करने जा रहे थे। रास्ते में ओवरटेक करते समय उनकी कार सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और सभी युवक उसमें फंस गए।

हादसे में अजय यादव, उनके भाई अभय यादव और आकाश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। शिवम मौर्य और शुभम शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों और घायलों को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

मौके पर पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम के देर से पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई। लोगों ने हंगामा कर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया।

पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है और मामले की जांच जारी है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

administrator