ट्रेन से कटकर युवक की मौत

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

जालौन, 13 मई (हि.स.)। जालौन के एट थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। झांसी-कानपुर रेलमार्ग पर बिलायां रेलवे क्रॉसिंग के पास ग्राम जखोली निवासी अफसर (41) का शव रेलवे ट्रैक पर मिला।

अफसर सुबह मजदूरी के लिए घर से निकला था। कुछ समय बाद स्थानीय लोगों ने उसका शव रेलवे ट्रैक पर देखा और पुलिस को सूचित किया। घटनास्थल के पास उसकी मोटरसाइकिल खड़ी मिली। पुलिस को आशंका है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है।

थाना एट प्रभारी लोकेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी और बच्चे बेसुध हो गए। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

थाना प्रभारी के अनुसार मौत के कारणों की जांच की जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह आत्महत्या है या दुर्घटना। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों से स्थिति स्पष्ट होगी।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

administrator