सिरसा, 27 मई (हि.स.)। ठगों के जाल में फंसे पंजाब के एक व्यक्ति से सिरसा में तीन लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। ठग गिरोह में शामिल पुलिस की वर्दी पहने दो लोग उसे डरा धमका कर सुनसान जगह फेंक कर फरार हो गए। सिरसा जिला की चौपटा थाना पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पंजाब के बठिंडा निवासी तनमेय उर्फ गोल्डी पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि वह बठिंडा बस स्टेंड के पास मोबाइल केयर के नाम से मोबाइल शॉप का संचालन करता है। पीडि़त के अनुसार गुरुसर सेनेवाला निवासी लभा ने उसे सोमबीर निवासी रतनपुरा के बारे में बताया कि उक्त व्यक्ति पैसा दोगुना करता है। उसने सोमबीर का नंबर लेकर उसे व्हाट्सअप कॉल की तो सोमबीर ने बताया कि उनका बॉस भूरा निवासी शाह सतनाम चौक सिरसा है। उसे 5 लाख रुपये का इंतजाम करने के लिए कहा। उसने तीन लाख रुपये का इंतजाम कर सोमबीर से संपर्क साधा।
उसने डेरे के गेट नंबर-10 पर मिलने के लिए कहा। वह अपने दोस्त रमनदीप निवासी गांव चुगेवाला जिला बठिंडा के साथ डेरा गेट पर पहुंचा। यहां उसकी सोमबीर से मुलाकात हुई। इसके बाद वे नेजियाखेड़ा टी-प्वाइंट पर पहुंचें, जहां ब्रेजा गाड़ी आई, जिसमें सवार को सोमबीर ने भूरा कहकर संबोधित किया। उसने भूरा को तीन लाख रुपये थमा दिए। भूरा ने कहा कि अभी एक इनोवा आएगी, जोकि 6 लाख रुपये देकर जाएगी।
कुछ देर में एक इनोवा आई, जिसमें चार व्यक्ति पहले से बैठे थे। वह सोमबीर के साथ उसमें बैठ गया। इनोवा की पिछली सीट पर बैठे दो लोगों ने पुलिस की ड्रेस पहनी हुई थी। उन्होंने रमनदीप और उसकी गाड़ी को नेजियाखेड़ा टी प्वाइंट रंधावा पर छोड़ दिया और उन्हें गांव फूलकां की ओर ले गए। वहां ले जाकर उसे नीचे उतार लिया, उसकी फोटो खींची और कहा कि वह गैर कानूनी धंधा करता है। अभी पुलिस की गाड़ी आएगी और उसे ले जाएगी। इसके बाद इनोवा सवार सोमबीर को साथ लेकर फरार हो गए। वह ट्रेक्टर पर लिफ्ट लेकर सिरसा पहुंचा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामले में सोमबीर, भूरा व पांच अन्य के खिलाफ केस दर्जकर किया है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma