डंपर चोरी मामले में एक गिरफ्तार

दरंग (असम), 16 जून (हि.स.)। दरंग जिले के दलगांव पुलिस ने डंपर चोरी मामले में शामिल एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि बीते 14 जून को दलगांव के कबीर अली के घर से चोर डंपर (एएस-13एसी-5128) चुरा कर फरार हो गए थे।

घटना के संबंध में वाहन मालिक द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर दलगांव थाना प्रभारी मनोज नार्जारी के नेतृत्व में दलगांव पुलिस थाने के उप परिदर्शक बुद्धिन हाजारिका के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने नगालैंड पुलिस की मदद से कोहिमा से चुराए गये डंपर समेत सिरजीवन अली नामक चोर को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार वाहन चोर अरुणाचल प्रदेश के तवांग का रहने वाला बताया गया। पुलिस पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार वाहन चोर से सघन पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

administrator